CHE vs MI Dream11 Prediction IPL 2025: बेस्ट फैंटेसी टीम, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीतने के जरूरी टिप्स!

IPL का आगाज 22 मार्च को हो चूका है पर आईपीएल के 23 मार्च और तीसरा मैच एक ऐसा मैच है जो देखने वाले दर्शको में जान डाल देगा इतना सब कुछ पढ़ कर आप समझ गये होंगे की हम किस किस टीम की बात कर रहे है | ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS मुंबई इंडियंस (MI) के बिच होने वाला है और ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम, में होगा | मुंबई इंडियंस अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के सहारे मैच में उतरेंगे और वहीँ मुंबई इंडियंस की बात करें तो ये टीम MS धोनी के एक्स्पेरिंस के सहारे मैच को जितने के लिए तैयार है |

मुंबई इंडियंस, जो पिछले सीजन में कुछ खास नही कर पाई थी, पर इस बार वापसी के इरादे से मैंदान में उतरेगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो ये अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। धोनी की कप्तानी और रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी इस मैच को और भी दिलचस्प बना देंगी।

अगर आप Dream11 पर फैंटेसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आपको पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, संभावित प्लेइंग 11, कप्तान ,वाइज कप्तान की सही जानकारी होनी चाहिए। इस पोस्ट में हम आपको Dream11 में जीतने के लिए जरूरी सभी टिप्स देंगे, जिससे आपकी टीम सबसे मजबूत बन सके।

  • टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025
  • मैच: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS मुंबई इंडियंस (MI)
  • तारीख : 25 मार्च 2025
  • समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • स्थान: चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
  • लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा ऐप

MA चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और ये पिच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए उनका गढ़ माना जाता है क्यूंकि ये उनका घरेलू मैदान है इस मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स से जितना कोई आम बात नही है | यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए सही मानी जाती है परतुं अबकी बार इसको थोडा सही करके बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल बनाया है |

चेपाक की पिच स्पिनर के लिए बहुत अच्छी है और विकेट लेने में आसानी होती है जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुस्किल हो जाता है | यहां की पिच आमतौर पर सूखी होती है, जिससे स्पिनर्स को अच्छी ग्रिप और टर्न मिलता है। बल्लेबाजों को शुरुआत में बाउंस मिल सकता है लकिन पिच धीमी होने की वजह से बल्लबाजों को चोके छाकों को छोड़ आकर सिंगल रन पर ध्यान देना होगा | दूसरी पारी में ओस पड़ने से बल्लेबाजी आसान हो सकती है, जिससे स्पिनर्स को कम मदद मिलेगी।

चेपॉक स्टेडियम के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो पहली पारी में 165-175 रन थे और दूसरी पारी में 150-160 रन थे |

टॉस विनिंग टीम का रिकॉर्ड: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हुआ है, लेकिन ओस के कारण कई बार पीछा करने वाली टीम को भी फायदा मिला है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान मौसम मैच के लिए सही रहने की उम्मीद है। और उसी के साथ तापमान की बात करें तो उस दिन तापमान: 28-32 डिग्री रहने की सम्भावना है | जिससे खिलाडियों को गर्मी महसूस हो सकती है |

हवा की बात करें तो मैच के दौरान हवा 12-16 किमी/घंटा की स्पीड से चलेगी | और उसी के साथ बारिश की संभावनाएं सिर्फ 5 % है | जैसा की दूसरी पारी में ओस गिरने की आशंका है तो दूसरी पारी में गेंदबाजों को थोड़ी मुस्किल हो सकती है |

कैप्टन: एमएस धोनी |
हेड कोच: स्टीफन फ्लेमिंग |
Batsmen : रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कॉनवे,अजिंक्य रहाणे,अंबाती रायडू |
All-rounders : शिवम दुबे,मोईन अली,रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स,राजवर्धन हंगरगेकर |
Fast Bowlers : दीपक चाहर,तुषार देशपांडे,मथीशा पथिराना,सिसंडा मगाला |
Spinners : महेश थीक्षाना, प्रशांत सोलंकी |

कैप्टन: हार्दिक पांड्या |
हेड कोच: मार्क बाउचर |
Batsmen : रोहित शर्मा ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव ,तिलक वर्मा ,टिम डेविड |
All-rounders : हार्दिक पांड्या ,हार्दिक पांड्या ,नेहाल वढेरा |
Fast Bowlers : जोफ्रा आर्चर ,क्रिस जॉर्डन,रिले मेरेडिथ ,जेसन बेहरनडॉर्फ |
Spinners : पीयूष चावला , कुमार कार्तिकेय |

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित XI:

  • रुतुराज गायकवाड़
  • डेवोन कॉनवे
  • अजिंक्य रहाणे
  • शिवम दुबे
  • मोईन अली
  • रवींद्र जडेजा
  • एमएस धोनी
  • दीपक चाहर
  • महेश थीक्षाना
  • मतीशा पथिराना
  • तुषार देशपांडे
  • रोहित शर्मा
  • ईशान किशन
  • सूर्यकुमार यादव
  • तिलक वर्मा
  • टिम डेविड
  • हार्दिक पांड्या
  • कैमरन ग्रीन
  • पीयूष चावला
  • जोफ्रा आर्चर
  • रिले मेरेडिथ
  • आकाश मधवाल

IPL में होने वाला ये मैच बहुत मजेदार होगा और इस मैच में दोनों टीम में से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है अकेले मैच का रुख बदल सकते है और अपनी अपनी टीम को जीत दिला सकते है | तो आइये जानते है वो खिलाड़ी कौनसे है ?

1. रवींद्र जडेजा : रवींद्र जडेजा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो अपन गेंदबाजी के दम पर mi की टीम के कुछ विकेट को गिरा सकते है और उसी के साथ अपन बल्लेबाजी के हुनर ने ये मैच के आखिरी पलों में मैच का पासा पलट सकते है | और इनकी फील्डिंग की बात करें तो सामने की टीम के दो से तीन केच पके है |

2 . शिवम दुबे : IPL 2023 में मुंबई के खिलाफ 60+ रन ठोकने वाले एक दमदार खिलाडी है शिवम दुबे | और MI ने जल्द बाजी में विकेट ले लिया तो शिवम् दुबे अपनी पावर फुल बेटिंग से मैच का रुख बदल देंगे |

3. एमएस धोनी : धोनी की मौजूदगी ही टीम को जीता सकती है। तो अगर धोनी मैच के अंत तक टिके रहे तो मैच का जितना फिक्स है |

1 . सूर्यकुमार यादव : सूर्यकुमार यादव एक दुरंदर बल्लेबाज है और ये अपनी 360° की बेतिन्ग्के लिए जाने जाते है और ये अपनी इसी बेटिंग वजह से चेन्नई के धीमी पिच पर भी अच्छे रन निकाल सकते है |

2 जसप्रीत बुमराह : ये एक घटक बोलर के रूप में जाने जाते है और ये अपनी बोलिंग से एक ही ओवर में दो विकेट ले सकते है सामने वाली टीम को पीछे दकेल सकते है |

3 हार्दिक पांड्या : हार्दिक पांड्या अपनी बल्ले से फिनिशिंग देने के लिए जाने जाते है और टीम को बड़े स्कोर की जररूत पड़ी तो बड़ी हिटिंग कर सकते है |

  • WK: एमएस धोनी, ईशान किशन
  • BAT: रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव
  • ALL: रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे
  • BOWL: जसप्रीत बुमराह, मतीशा पथिराना, पीयूष चावला
  • Captain: हार्दिक पांड्या
  • Vice-Captain: रवींद्र जडेजा
  • WK: एमएस धोनी
  • BAT: रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
  • ALL: शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा
  • BOWL: जसप्रीत बुमराह, पथिराना, गेराल्ड कोएट्जी
  • Captain: सूर्यकुमार यादव
  • Vice-Captain: रुतुराज गायकवाड़
1 . CSK vs MI का मैच कब और कहां खेला जाएगा?

तारीख: 23 मार्च 2025
समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई

2 . CSK vs MI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: JioCinema (फ्री में देखा जा सकता है)

3.क्या मुंबई इंडियंस का चेपॉक पर अच्छा रिकॉर्ड है?

mi का रिकॉर्ड मैदान मथक थक रहा हैं पर CSK का मैदान पर अच्छा दबदबा रहा है |



Leave a Comment