GT vs PBKS: Dream11 Prediction Hindi IPL 2025: बेस्ट फैंटेसी टीम, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 5वां मुकाबला 25 मार्च 2025 होगा और ये मुकाबला बहुत खास होंने वाला है |और ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों की तगड़ी टक्कर होने वाली है क्योंकि अगर हम गुजरात टाइटन्स की बात करें तो इनके पास बेहतरीन बैटिंग प्लेयर है और दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के पास दुरंदर बोलर है जो इनको सामने से पूरी टक्कर देंगे |

गुजरात टाइटन्स ने IPL 2022 में ख़िताब जीता था ,और पंजाब किंग्स अभी भी ख़िताब की तालाश में है तो अबकी बार मुकाबला देखने लायक होगा | अंदर की बात करें तो PBKS ने अबकी जीत की पूरी तैयारी है उसके लिए उन्होंने कुछ नये खिलाडी शामिल किये है |आज इस लेख में हम आपको पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, संभावित प्लेइंग 11, कप्तान और उप-कप्तान के सुझाव, ग्रैंड लीग और स्मॉल लीग टीम चयन की रणनीति, दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड, सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी, मैचअप , और Dream11 में जीतने की बेहतरीन ट्रिक्स शामिल होंगी। अगर आप Dream11 में बेहतर टीम बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।

मैचGT vs PBKS
टूर्नामेंटइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025
स्थाननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समयशाम 7:30 बजे (IST)
दिनांक25 मार्च 2025
लाइव स्ट्रीमिंगJioCinema & Star Sports नेटवर्क

गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाला ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद स्टेडियम में होगा इस स्टेडियम की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है | हालंकि यहाँ तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिल सकती है | जैसे जैसे मैच आगे बड़ेगा वैसे वैसे ये पिच बल्लेबाजों के लिए और भी अच्छा होता चला जायेगा |इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170-180 रन रहता है।

स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना कम है, लेकिन राशिद खान और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर्स को विकेट लेने में सफलता मिल सकती है।

25 मार्च 2025 को होने वाला मैच अहमदाबाद में होगा और हर मैच पर मौसम का बहुत असर पड़ता है और मौसम की बात करें तो उस दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। और तापमान देखें तो 30-33 डिग्री सेल्सियस रहेगा इसका मैच पर तो कोई असर नही पड़ने वाला पर अगर इतना तापमान इतना रहा तो खिलाडियों को खेलने में दिक्कत आने वाली है | और वहीं आर्द्रता 33% के आसपास रहेगी। बारिश की कोई सम्भावना कोई नही है | और उसी के साथ खिलाडियों को शाम के समय मैच खेलने में आसानी होगी क्यूंकि शाम को ओस गिरने की सम्भावना है |

  1. शुभमन गिल (कप्तान)
  2. जोश बटलर (विकेटकीपर)
  3. बी साई सुदर्शन
  4. शाहरुख खान
  5. ग्लेन फिलिप्स
  6. राहुल तेवतिया
  7. वॉशिंगटन सुंदर
  8. राशिद खान
  9. कगिसो रबाडा
  10. इशांत शर्मा
  11. मोहम्मद सिराज
  1. जोश इंगलिस (विकेटकीपर)
  2. प्रभसिमरन सिंह
  3. श्रेयस अय्यर (कप्तान)
  4. शशांक सिंह
  5. मुशीर खान
  6. ग्लेन मैक्सवेल
  7. मार्को जानसेन
  8. हरप्रीत बरार
  9. अर्शदीप सिंह
  10. युजवेंद्र चहल
  11. यश ठाकुर

शुभमन गिल – शानदार फॉर्म में हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल – ऑलराउंडर |

राशिद खान – विकेट लेने की पॉवर और कुछ रन भी बना सकते हैं।

राहुल तेवतिया – फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

BatsmenAll-RoundersBowlersWicketkeeper
शुभमन गिललियाम लिविंगस्टोनराशिद खानजॉनी बेयरस्टो
साई सुदर्शनसैम करनमोहित शर्मा
प्रभसिमरन सिंहहार्दिक पांड्याकगिसो रबाडा
  • Captain (C): शुभमन गिल
  • Vice-Captain (VC): राशिद खान
BatsmenAll-RoundersBowlersWicketkeeper
शुभमन गिलसैम करनराहुल तेवतियाजॉनी बेयरस्टो
मैथ्यू वेडलियाम लिविंगस्टोनअर्शदीप सिंह
प्रभसिमरन सिंहराशिद खानजोशुआ लिटिल
  • Captain (C): सैम करन
  • Vice-Captain (VC): लियाम लिविंगस्टोन

GT ने PBKS के खिलाफ अब तक 3 मैचों में 2 बार जीत दर्ज की है, जबकि PBKS ने सिर्फ 1 बार जीत हासिल की है।

  • शुभमन गिल
  • राशिद खान
  • जोश बटलर
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • श्रेयस अय्यर
  • युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बिच होने मैच में कुछ ऐसें खिलाडी है जो एक दुसरे को टक्कर दे सकते है और वो कुछ इस प्रकार है :-

  • राशिद खान vs ग्लेन मैक्सवेल
  • कगिसो रबाडा vs श्रेयस अय्यर
  • अर्शदीप सिंह vs शुभमन गिल

बल्लेबाज: शुभमन गिल (C),साई सुदर्शन,डेविड मिलर,केन विलियमसन,अजिंक्य रहाणे,अभिनव मनोहर |

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड |

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर,राहुल तेवतिया,राशिद खान |

गेंदबाज: मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा,जोशुआ लिटिल,नूर अहमद

बल्लेबाज: शिखर धवन (C),जॉनी बेयरस्टो,लियाम लिविंगस्टोन,जितेश शर्मा,पृथ्वी शॉ |

विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह |

ऑलराउंडर: सैम करन,सिकंदर रजा,ऋषि धवन |

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह,राहुल चाहर,कगिसो रबाडा,नाथन एलिस,हरप्रीत बरार |

Leave a Comment