MI vs CSK Dream11 Prediction Team: कौन दिलाएगा जीत? प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स

MI vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: IPL 2025 के 18 वें लीग का 38 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच होने वाला है और ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 को खेला जायेगा

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Dream11 Prediction, IPL 2025: इस मैच में आप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुन सकते है ये हरफनमौला खिलाडी बेटिंग और बोल्लिंग दोनों में धूम मचा सकता है, इस बार के आईपीएल के सीजन में पंड्या अपनी फॉर्म में है और अब तक हार्दिक पांड्या कुल 6 मैच खेल चुके है और इन मैच में 104 रन और 11 विकेट अपने नाम कर चुके है यही नही इसके आलवा और भी काफी कारण है पांड्या को कप्तान चुननें के लिए और ड्रीम 11 खेलने वालों के लिए ये मैच बहुत खास है और इसी के साथ आज की इस पोस्ट में जानेगे प्लेयिंग 11,TEAM का पलड़ा भारी, पिच रिपोर्ट और साथ में ड्रीम 11 के लिए बेस्ट टीम.

MI vs CSK Match Details

मैचमुंबई इंडियन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स , मैच-38
 वेन्यूवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
 तारीख और समय20 अप्रैल, शाम 7:30 pm IST
 लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्सStar Sports Network & JioHotstar

MI vs CSK Head To Head Record

TATA IPL 2025 का 38 वां मैच 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में IPL की दो सबसे बड़ी टीमों के बिच खेला जायेगा ये मैच केवल दो टीमों के बिच नही बल्कि ये मैच दो कप्तान के बिच है जो अपनी शानदार रणनीति के लिए जाने जाते है.अब तक दोनों टीम के बिच टोटल 38 मैच खेले गये है और उसमे से 20 मुकाबले मुंबई इंडियन ने अपने नाम कर लिए है और वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम ने केवल 18 मैच को ही अपने नाम किये है.

MI vs CSK, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच रिपोर्ट

इंडियन टीम के फेंस के लिए आज एक और कांटे की टक्कर होने वाली है जिसका इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे थे इस मैच में टक्कर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच होगी अब पिच के बारे में जाने तो ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यह स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है और उसी के साथ इसकी बाउंड्री भी छोटी है जो एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए अच्छी होगी | शुरुआत की बात करें तो तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है लेकिन यह एक हाई स्कोर बनाने वाला स्टेडियम है और टॉस जीतने वाली टीम हमेशा बोलिंग करना पसंद करती है.

MI vs CSK IPL 2025 मैच के मुख्य खिलाड़ी:

  • सूर्यकुमार यादव (MI)
  • तिलक वर्मा (MI)
  • हार्दिक पांड्या (MI)
  • रविंद्र जडेजा (CSK)
  • रचिन रविंद्र (CSK)
  • एम.एस. धोनी (CSK)

MI vs CSK IPL 2025 मैच में इन खिलाड़ियों से बचें:

रोहित शर्मा (MI): अपने पिछले कुछ मैचों में खास प्रदर्शन देने में रहे असफल, पहले मैच में शून्य पर आउट
दीपक हूडा (CSK): दीपक ने दो मैचों में सिर्फ 7 रन बनाए, जबकि एक मैच में शून्य पर आउट हुए.

MI vs CSK Dream11 Prediction: किसे चुनें, कौन दिलाएगा जीत? प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स

Mi team full squad 2025 team list

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रायन रिकेल्टन, श्रिजित कृष्णन, बेवन जैकब्स, एन. तिलक वर्मा; हार्दिक पांड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश; ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, रीस टॉपली, वी. सत्यनारायण पेनमेट्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब-उर-रहमान, जसप्रीत बुमराह |

CSK Team 2025 players list name

एमएस धोनी, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख राशिद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, राचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कम्बोज, दीपक हुड्डा, जैमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे,खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना |

MI संभावित प्लेइंग 11

Mumbai Indians: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Chennai Super Kings: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।

मुंबई इंडियन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर – रियान रिकल्टन, महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाज – रचिन रविंद्र, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मिचेल सेंटनर
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, ट्रेंट बोल्ट

mi-vs-csk-dream11-prediction-team

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Leave a Comment