IPL का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मंगलवार 15 अप्रैल को होने वाला है इस सीजन में दोनों टीमें 3-3 मैच जीत चुके है यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में होने वाला है | पंजाब किंग्स को हैदराबाद की टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था |
पंजाब की टीम अपने घरेलु मैदान में अपनी जीत को हासिल करना चाहेगी और पॉइंट टेबल की बात करें तो कोलकाता 5 वें स्थान पर पंजाब छठे नंबर पर है तो चलिए जानते है की कौनसी टीम जितने वाली है और ड्रीम 11 के लिए बेस्ट टीम और प्लेयिंग 11 और साथ साथ में पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट भी तो येसब कुछ जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे |
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुख्य जानकारी
मैच | पंजाब किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच-31 |
वेन्यू | मुलांपुर स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ |
तारीख और समय | 15 अप्रैल, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
मुलांपुर स्टेडियम किसके लिए अनुकूल
पंजाब अपना अगला मैच अपने घरेलु मैदान में खेलने जा रहा है यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है अभी तक यहाँ पर दो मैच खेले गये है जिसमे से पहले बेटिंग करने वाली टीम ने अपना स्कोर 200 पर कर दिया था ऐसे में पंजाब से दो बोलर का मनोबल थोडा बहुत जरुर डगमगा गया होगा क्यूंकि पिछले मैच में साथ ओवर में 96 रन लुटा दिए थे और वो दो खिलाडी है युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल|
क्या ओस करेगी परेशान
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में होने वाला मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा पिछले कुछ मैच ओस नही दिखी पर इस मैच में ओस के दिखने के काफी आशंका है तो इसलिए टॉस जितने वाली टीम पहले बोलिंग करने के लिए आगे आएगी |
दोनों टीम के फुल स्क्वाड
पंजाब किंग्स:-
श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नेहल बढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मुशीर खान, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, यश ठाकुर, वैषक विजयकुमार, विष्णु विनोद,अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे.
कोलकाता नाइट राइडर्स:-
अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक , रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुरूप रॉय, मोईन अली, रामांदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एंरीच नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन , हरशित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकरिया.
दोनों टीम के लिए पलेयिंग 11
पंजाब किंग्स:
- जोश इंग्लिस
- श्रेयस अय्यर
- प्रभसिमरन सिंह
- शशांक सिंह
- ग्लेन मैक्सवेल
- मार्कस स्टोइनिस
- नेहल बढेरा
- मार्को जानसन
- हरप्रीत बराड़
- अर्शदीप सिंह
- युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स:
- अजिंक्य रहाणे
- रिंकू सिंह
- क्विंटन डी कॉक
- रहमानुल्लाह गुरबाज
- अंगकृष रघुवंशी
- रोवमैन पॉवेल
- मनीष पांडे
- लवनीत सिसोदिया
- वेंकटेश अय्यर
- आंद्रे रसेल
- एंरीच नॉर्टजे
Dream 11 के लिए बेस्ट टीम
विकेटकीपर (WK): क्विंटन डी कॉक (WK)
बल्लेबाज (Batsmen): श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, नहल वढेरा
ऑल राउंडर (All-Rounders): आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली
गेंदबाज (Bowlers): अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल
वाइज कप्तान: श्रेयस अय्यर

अस्वीकरण :-यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और अंतर्ज्ञान पर आधारित है। अपनी टीम का चयन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।