RCB vs RR Dream11 Prediction: विराट कोहली या जायसवाल, सोच समझ कर बनाएं कप्तान, ऐसे चुनें 11 खिलाड़ी

RCB vs RR Dream11 prediction 2025:IPL 2025 में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच महा मुकाबला होने वाला है और यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है |

RCB vs RR Dream11 Prediction: IPL के सीजन में अभी तक 41 मैच का नतीजा आ चूका है और टोटल मैच 74 है यानि IPL 2025 के 18 सीजन के आधे मैच खत्म हो चुके है 42 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलु मैदान में राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है 24 अप्रैल को जो मैच होने वाला है इस मैच में RCB का पलड़ा भारी लग रहा है क्यूंकि RCB की टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही है ओपर अपनी फोम में है.

RCB ने अब तक 8 मैच खेले है और उसमे से 5 मैच में जीत हासिल की है पर अभी तक RCB ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैच खेले है उन 3 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भी उनक सामना एक बहुत ही खास टीम के साथ है अब देखना ये है की RCB में अपने होम ग्राउंड में जीत कर अपनी हार का बदला लेगी या इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा.

RCB vs RR fantasy cricket tips: दूसरी तरह RR की बात करें तो इस टीम ने अभी तक 8 मैच खेले है पर इस टीम अभी केवल 2 ही मैच जित पायें है और पिछले चार मैच में लगतार इनको हार ही मिल रही है इउस बार ये मैच काफी टक्कर का होगा क्यूंकि इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम को कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी का भी साथ नही मिलेगा इस लिए इस बार इस टीम को ये मैच जितना काफी मुस्किल लग रहा है.

RCB vs RR Dream11 Prediction

RCB vs RR के लिए मैच हाइलाइट्स

मैचरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच-42
 वेन्यूएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
 तारीख और समय24 अप्रैल, शाम 7ः30 pm IST
 लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्सStar Sports Network & JioHotstar

M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Pitch Report (पिच रिपोर्ट)

IPL 2025 Dream11 team RCB vs RR: अप्रैल, शाम 7ः30 को इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी और ये टीमें एम. चिन्नास्वामी बेंगलुरु स्टेडियम में खेलने वाली है और इस पिच की बात करें तो ये मैदान बल्लेबाज के बेहतर माना जाता है इस मैदान पर आसानी से 200 से ज्यादा के स्कोर बनते हैं, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है |

RCB संभावित XI RR संभावित XI
1. विराट कोहली1. यशस्वी जयसवाल
2. फिल साल्ट (WK)2. वैभव सूर्यवंशी
3. रजत पाटीदार (C)3. नितीश राणा
4. देवदत्त पडिक्कल4. रियान पराग (C)
5. जितेश शर्मा5. ध्रुव जुरेल (WK)
6. टिम डेविड6. शिमरोन हेटमायर
7. क्रुणाल पंड्या7. वानिंदु हसरंगा
8. भुवनेश्वर कुमार8. जोफ्रा आर्चर
9. सुयश शर्मा9. महेश थीक्षाना
10. जोश हेजलवुड10. संदीप शर्मा
11. यश दयाल11. तुषार देशपांडे

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Dream11

विकेटकीपर– जितेश शर्मा

बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल

ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, रियान पराग

गेंदबाज– जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड (उपकप्तान), संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली,अभिनंदन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड,रसिख दार देवदत्त पडिक्कल, सलाम, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा ,यश दयाल,मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, रजत पाटीदार

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन , रियान पराग, नितीश राणा, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, जोफ्रा आर्चर,कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल,अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल

1 thought on “RCB vs RR Dream11 Prediction: विराट कोहली या जायसवाल, सोच समझ कर बनाएं कप्तान, ऐसे चुनें 11 खिलाड़ी”

Leave a Comment