RR vs KKR Dream11 Prediction In Hindi IPL 2025: बेस्ट फैंटेसी टीम, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इस मैच में जीत हासिल करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। जबरदस्त मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा।

वहीं पिछले मैच की बात करें इसमें KKR की पूरी टीम ने अपना जलवा दिखाते हुए एक शानदार जीत हासिल की ,जिसमें आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। और वहीं RR की टीम ने KKR से कम नही इन्भीहोने भी एक बेस्ट जीत हासिल की थी जिसमे जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत में ही झंडे गड दिए थे |

इस मैच में सभी की नजरें आंद्रे रसेल, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती पर होंगी, जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। अब सवाल ये है की क्या संजू सैमसन की टीम KKR की टीम को अपने घरेलु मैदान में रोक पायेगी या श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फिर से जित KKR की झोली में होगी | तो चलिए जानते सब कुछ डिटेल से की क्या हो सकता है और क्या नही कोंसी टीम जित सकती है और कोंनसी नही सब कुछ …….

टूर्नामेंटIPL 2025
टीमराजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
तारीख26 मार्च 2025
समयशाम 7:30 बजे (IST)
स्थानसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
लाइव स्ट्रीमिंगJioCinema & Star Sports नेटवर्क

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच होने वाला मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होगा और ये मैच देखने लायक होगा| वहीं पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है |लकिन जैसे जैसे मैच आगे बढेगा वैसे वैसे स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी | शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, लेकिन बीच में और लास्ट के ओवरों में बल्लेबाज हावी हो सकते हैं।

पिछले कुछ मैच के रिकॉर्ड के हिसाब से काफी मैच में अच्छा स्कोर बना है लेकिन कुछ मैच में बोलर हावी रहे है मैदान में | पिछले कुछ मैचों में इस ग्राउंड पर 170-190 का औसत स्कोर रहा है। अगर ओस नहीं पड़ती है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा हो सकता है।

26 मार्च 2025 जयपुर में हो रहे इस मुकाबले के लिए आज हम मौसम के बारे में जानेगें जिसमे मौसम विभाग के अनुसार 26 मार्च 2025 को मौसम साफ रहेगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है | और उसी के साथ बात करें तापमान की तो तापमान लगभग 28-32°C के आस पास रहेगा और अगर इतना तापमान रहता है तो खिलाडियों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है |

दूसरी पारी में अगर ओस पड़ती है बल्लेबाजों की चांदी बना जाएगी और तो स्पिनर्स को ग्रिप बनाने में मुश्किल होगी | मैदान की हिस्ट्री के अनुसार टॉस जितने वाली टीम पहले बोलिंग करने का निर्णय ले सकती है | वैसे तो मैदान बेटिंग फ्रेंडली है पर अगर पहली पारी में 190 का स्कोर बनता है तो दूसरी पारी में इसको बीट करना थोडा मुस्किल हो सकता है |

बल्लेबाजऑलराउंडरगेंदबाज
यशस्वी जायसवालरविचंद्रन अश्विनट्रेंट बोल्ट
जोस बटलररियान परागप्रसिद्ध कृष्णा
संजू सैमसन (C & WK)शिमरोन हेटमायरयुजवेंद्र चहल
देवदत्त पडिक्कलजेसन होल्डरनवदीप सैनी
बल्लेबाजऑलराउंडरगेंदबाजविकेटकीपर
जोस बटलरआंद्रे रसेलयुजवेंद्र चहलसंजू सैमसन
यशस्वी जायसवालवेंकटेश अय्यरट्रेंट बोल्ट
श्रेयस अय्यररविचंद्रन अश्विनवरुण चक्रवर्ती
रिंकू सिंह
बल्लेबाजऑलराउंडरगेंदबाजविकेटकीपर
जोस बटलरआंद्रे रसेलट्रेंट बोल्टसंजू सैमसन
श्रेयस अय्यरशाकिब अल हसनसुनील नारायण
देवदत्त पडिक्कलरियान परागवरुण चक्रवर्ती
रिंकू सिंह
मुकाबलेKKR जीतेRR जीते
271512
  • जोस बटलर : विस्फोटक ओपनर |
  • यशस्वी जायसवाल : नई गेंद के खिलाफ अच्छा खेलते हैं।
  • श्रेयस अय्यर : क्लासिक शॉट्स खेलने वाले खिलाडी है |
  • रिंकू सिंह : ल;लास्ट ओवर में भी बड़े शॉट्स मारने की कला
  • संजू सैमसन : कप्तान और विकेटकीपर |
  • आंद्रे रसेल : डेथ ओवर में विकेट लेने में महारथ हासिल |
  • वेंकटेश अय्यर : तेज गेंदबाजी |
  • रविचंद्रन अश्विन : बल्लेबाजी और स्पिनर |
  • शाकिब अल हसन : गेंद और बल्ले दोनों दोनों में महारथी |
  • युजवेंद्र चहल : विकेट लेने की कला में माहिर
  • ट्रेंट बोल्ट : नई गेंद से विकेट निकालने में काबिल ।
  • सुनील नारायण :स्पिनर |
  • वरुण चक्रवर्ती : मिस्ट्री स्पिनर, बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
  • संजू सैमसन : विकेट के पीछे शानदार कैच और स्टंपिंग।
  • रहमानुल्लाह गुरबाज : आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर।
  • जोस बटलर vs सुनील नारायण
  • श्रेयस अय्यर vs युजवेंद्र चहल
  • आंद्रे रसेल vs ट्रेंट बोल्ट
  • यशस्वी जायसवाल vs वरुण चक्रवर्ती
  • रिंकू सिंह vs प्रसिद्ध कृष्णा

ये मैचअप्स Dream11 टीम चुनने में अहम भूमिका निभा सकते हैं!

  • जोस बटलर
  • यशस्वी जायसवाल
  • देवदत्त पडिक्कल
  • शिमरोन हेटमायर
  • करुण नायर
  • संजू सैमसन (C & WK)
  • रियान पराग
  • रविचंद्रन अश्विन
  • जेसन होल्डर
  • अनीकुल रॉय
  • ट्रेंट बोल्ट
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • युजवेंद्र चहल
  • नवदीप सैनी
  • कुलदीप सेन
  • डोमिनिक ड्रेक्स
  • ओबेड मैककॉय
  • केसी करियप्पा
  • आदम ज़म्पा
  • संजू सैमसन (C & WK)
  • ध्रुव जुरेल
  • श्रेयस अय्यर (C)
  • वेंकटेश अय्यर
  • नितीश राणा
  • रिंकू सिंह
  • मनदीप सिंह
  • आंद्रे रसेल
  • सुनील नारायण
  • शाकिब अल हसन
  • अनुकूल रॉय
  • गुरकीरत सिंह मान
  • वरुण चक्रवर्ती
  • उमेश यादव
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • टीम साउदी
  • हर्षित राणा
  • कुलवंत खेजरोलिया
  • चंद्रकांत साकरिया
  • रहमानुल्लाह गुरबाज (WK)
  • शेल्डन जैक्सन
  • साकिब मुश्ताक

Leave a Comment