Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Playing 11 Prediction: IPL 2025 में आज का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा | IPL 2025 का 36 वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम स्टेडियम में होगा ये मुकाबला 19 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जायेगा|
IPL 2025 RR vs LSG Dream11 Prediction यहाँ लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप 5 में है तो ये टीम अपनी जगह को कायम रखने के लिए दम लगाएगी और वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अपनी जगह को टॉप 5 में लेन का पूरा दम लगाएगी, ड्रीम 11 खेलने वालों के लिए ये मैच बहुत खास है और इसी के साथ आज इस पोस्ट में जानेगे प्लेयिंग 11, किसका पलड़ा भारी, पिच रिपोर्ट और साथ में ड्रीम 11 के लिए बेस्ट टीम.
RR vs LSG Match Details
मैच | राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मैच-36 |
वेन्यू | सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर |
तारीख और समय | 19 अप्रैल, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की Pitch Report
Rr vs lsg prediction राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बिच होने वाला मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होगा और ये मैच देखने लायक होगा| वहीं पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है |लकिन जैसे जैसे मैच आगे बढेगा वैसे वैसे स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी | शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, लेकिन बीच में और लास्ट के ओवरों में बल्लेबाज हावी हो सकते हैं। पिछले कुछ मैच के रिकॉर्ड के हिसाब से काफी मैच में अच्छा स्कोर बना है लेकिन कुछ मैच में बोलर हावी रहे है मैदान में | पिछले कुछ मैचों में इस ग्राउंड पर 170-190 का औसत स्कोर रहा है. अगर ओस नहीं पड़ती है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा हो सकता है.
RR vs LSG Head To Head Record
RR vs LSG Dream11 Prediction जयपुर में होने वाला ये मैच बहुत खास काफी दर्शक इस मैच का इंतजार काफी दिन से कर रहे थे तथा ईसी के साथ इस टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीम के बिच अब तक 5 मैच हुए है उसमे से राजस्थान रॉयल्स ने पुरे 4 मैच जित कर बजी मार ली है और वहीं 1 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार तो राजस्थान रॉयल्स क पलड़ा भारी है संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही RR टीम चाहेगी कि वह अपने दबदबे को बरकरार रखे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या LSG इतिहास बदल पाएगी या फिर एक बार फिर RR का ही जलवा देखने को मिलेगा.
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेयिंग 11
RR संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स | लखनऊ सुपर जायंट्स |
---|---|
संजू सैमसन | एडन मार्कराम |
यशस्वी जायसवाल | मिशेल मार्श |
शिमरोन हेटमायर | रवि बिश्नोई |
रियान पराग | शार्दुल ठाकुर |
ध्रुव जुरेल | दिग्वेश राठी |
जोफ्रा आर्चर | प्रिंस यादव |
नितीश राणा | डेविड मिलर |
वानिंदु हसरंगा | ऋषभ पंत |
संदीप शर्मा | निकोलस पूरन |
महीश तीक्षाना | आयुष बडोनी |
तुषार देश पण्डे | रवि बिश्नोई |
राजस्थान रॉयल्स (RR) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Dream11 Team
Rr vs lsg dream11 prediction today match
विकेटकीपर– ऋषभ पंत (उपकप्तान)
बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल (कप्तान), मिचेल मार्श, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर– वानिंदु हसरंगा, रियान पराग, एडेन मार्करम
गेंदबाज- शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई , संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।