LSG vs RCB My11Circle Prediction Today: IPL 2025 का 59वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7:30 बजे होने वाला है दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और ये मैच सभी दर्शको के लिए बहुत खास है.
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 2 नंबर पर है हालंकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी भी 7वें नंबर पर है तो अगर आप भी LSG vs RCB My11Circle Prediction Today के लिए बनाना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की पिच रिपोर्ट, प्लेयिंग 11, विनर प्रेडिक्शन और My11Circle Prediction टीम तो इस पोस्ट के अंत तक बन रहे.
LSG vs RCB Match Details
मैच | लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच- 59 |
वेन्यू | इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
तारीख और समय | 09 मई, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
LSG vs RCB Head-to-Head Records
लखनऊ सुपर जायंट्स vs राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के लिए अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आज तक इन दोनों की टीम के बीच अभी तक 5 मैच हुए है और ई 5 मैच में से 3 मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने केवल 2 ही मैच जीते है.
मैच | 05 |
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू | 03 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 02 |
LSG vs RCB pitch report
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है यहाँ शुरूआती ओवर की बात करें तो इस पिच में तेज गेंदबाजों को स्विंग देखने को मिलता है जिससे बल्लेबाजो को थोडा संभलकर खेलना पड़ता है हालांकि बल्लेबाजों को एक बार सेट होने बाद इसमें बल्लेबाज अच्छा स्कोर बना सकते है.
LSG vs RCB My11Circle Prediction Today के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 19 मैच खेले गए है इन 19 मैच में से 08 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और उसमे से 10 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते है और एक मैच बिना की रिजल्ट के रहा है
LSG vs RCB My11Circle Prediction Today के लिए प्लेयिंग 11
Lucknow Super Giants (LSG) | Royal Challengers Bengaluru (RCB) |
---|---|
एडेन मार्करम | जैकब बैथेल |
मिचेल मार्श | विराट कोहली |
निकोलस पूरन | रजत पाटीदार (कप्तान) |
ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर) | जितेश शर्मा (विकेटकीपर) |
आयुष बडोनी | टिम डेविड |
डेविड मिलर | रोमारियो शेफर्ड |
अब्दुल समद | क्रुणाल पांड्या |
आवेश खान | भुवनेश्वर कुमार |
मयंक यादव | लुंगी एन्गिडी |
दिग्वेश राठी | यश दयाल |
आकाश सिंह | सुयश शर्मा |
LSG vs RCB My11Circle Prediction
विकेटकीपर – निकोलस पूरन
बल्लेबाज – विराट कोहली (कप्तान), जैकब बेथेल, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, टिम डेविड
ऑलराउंडर – एडेन मार्कराम (उपकप्तान), रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज़ – भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी/जोश हेजलवुड, दिग्वेश राठी।
लखनऊ सुपर जायंट्स vs राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए मैच Prediction
आईपीएल के 18 वें सीजन का 59 मैच बहुत ख़ास है राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की इस मैच की शुरुआत से लेकर अब तक काफी अच्छा परफॉर्म पर है इसी के कारण ये टीम पॉइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर है परन्तु वहीँ पर हम लखनऊ सुपर जायंट्स की ने शुरुआत में तो काफी अच्छा फोम म रहे थे पर बाद में उनका परफॉर्म में काफी गिरावट आई है इस मैच के प्रेडिक्शन की बात करें तो इस मैच में RCB के जितने के चांस बहुत ज्यादा है.
Top Fantasy Picks – LSG vs RCB (IPL 2025)
खिलाड़ी का नाम | टीम | प्रदर्शन (IPL 2025) | क्यों चुनें फैंटेसी में? |
---|---|---|---|
निकोलस पूरन | LSG | 11 मैच, 410 रन, SR: 200.98, AVG: 41, 4 फिफ्टी, 68 बाउंड्री | शानदार फॉर्म में हैं, तेज फिनिश, कप्तान/उपकप्तान के लिए बेहतरीन पिक |
मिशेल मार्श | LSG | 10 मैच, 378 रन, SR: 155.56, AVG: 37.80, 4 फिफ्टी | टॉप ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाज, पॉइंट्स जुटाने में काबिल |
एडन मार्कराम | LSG | 11 मैच, 348 रन, SR: 146.84, AVG: 31.64, 4 फिफ्टी | मिडिल ऑर्डर में स्थिरता, तेजी से रन बनाने की क्षमता |
विराट कोहली | RCB | 11 मैच, 505 रन, SR: 143.47, AVG: 63.12, 7 फिफ्टी | निरंतरता और अनुभव, हाई पॉइंट्स दिला सकते हैं |
रजत पाटीदार | RCB | 11 मैच, 239 रन, SR: 140.59, AVG: 23.90, 2 फिफ्टी | मिडिल ऑर्डर में स्थिरता, कम % चयन में स्लीपर पिक |
जोश हेज़लवुड | RCB | 10 मैच, 18 विकेट, AVG: 17.28, ECO: 8.44, Best: 4/33 | विकेट टेकर बॉलर, डेथ ओवर्स में खतरनाक, भरोसेमंद विकल्प |