DC vs SRH pitch report today: IPL 2025 के 18 वें सीजन का 55 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 5 मई 2025 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। प्ले ऑफ़ मे बने रहने के लिए हैदराबाद की टीम को ये मैच जितना जरूरी है तो उससे पहले जानते है की पिच क्या कहती है किसको जित मिलेगी
अक्षर पटेल की कप्तानी में खेलने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मे से 6 मैच जीते है और वहीं हैदराबाद की टीम की बात करें तो इस टीम ने 10 में से केवल 3 मैच ही अपने नाम किये है
Rajiv Gandhi Stadium Pitch Analysis – बल्लेबाज़ों की जन्नत या गेंदबाज़ों की कब्र?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का एक और महा मुकाबला होने वाला है वासी तो ये पिच हैदराबाद की टीम का घरेलु मैदान है पर पिच का मिजाज ही तय करेगा की कौन मैच जीतेगा और कौन प्ले ऑफ़ से बाहर होगा.
Rajiv Gandhi Stadium Pitch Analysis के अनुसार इस पिच पर आज तक 82 मैच खेले जा चुके है और हार जित के आंकड़ो के अनुसार इन 82 मैच में से 35 मैच उस टीम ने जीते है जो टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और बाकि के बचे हुए 47 मैच उस टीम ने अपने नाम किये है जो स्कोर का पीछा कर रही थी इस पिच के औसत रन की बात करें तो पहली पारी का औसत 165 है और दूसरी पारी का स्कोर 150 है बाले ही दूसरी पारी कस्कोरे कम हो पर जो टीम स्कोर का पीछा करती है वो टीम हमेशा ही यहाँ जीत अपने नाम करती है बाकि आपने आंकड़ो को देख ही लिया है |
DC vs SRH pitch report today के अनुसार ये पिच बलेबाज और गेंदबाज दोनों के बेहतर है यानि ये पिच दोनों टीमों को साथ देने वाली है पर फिर भी टॉस जितने वाली टीम हमेशा पहले बोलिंग करने का निर्णय लेना चाहेगी.
Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad – IPL Stats
आँकड़ा | विवरण |
---|---|
कुल खेले गए मैच | 82 |
पहले बैटिंग करते हुए जीते | 35 |
बाद में बैटिंग करते हुए जीते | 47 |
टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम | 31 |
टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम | 51 |
बेनतीजा मैच | 0 |
हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी | 141 रन – अभिषेक शर्मा (SRH vs PBKS, 2025) |
सबसे बड़ा टीम टोटल | 286/6 – SRH vs RR (2025) |
सबसे छोटा टीम टोटल | 80 – DC vs SRH (2013) |
पहली पारी का औसतन स्कोर | 165 रन |
DC vs SRH Toss Prediction – कौन करेगा पहले गेंदबाज़ी?
DC vs SRH Pitch Report Today के अनुसार इस पिच में ओस का काफी बड़ी भूमिका है तो DC vs SRH toss prediction लिए इस मैच जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ले सकती है क्यूंकि शाम के समय ओस आएगी तो गेंदबाजो को ग्रिप बनाना थोडा मुस्किल हो जाता है और बाद में बेटिंग करना आसन होता है |
DC vs SRH Weather Forecast Today – बारिश तो नहीं?
Accuweather के अनुसार हैदराबाद का मौसम साफ़ करेगा DC vs SRH pitch report today के लिए दिन अक तापमान लगभग 38°C रहेगा और शाम के समय ओस आने की संभावना काफी है और उसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावनास नही है.
SRH vs DC Head to Head Record
IPL के 18 वें सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना आज तक 25 बार हो चूका है इन 25 मैच में से सनराइजर्स हैदराबाद ने इसमें से 13 मैच जीते है और वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम ने केवल 12 मैच अपने नाम किये है |
DC vs SRH pitch report today के अनुसार ये पिच बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के लिए बेहतर है यानी ये पिच दोनों टीमों को साथ देने वाली है, पर फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना चाहेगी।
इस पिच पर अब तक 82 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने और 47 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं।
इस पिच में ओस की भूमिका अहम होगी, इसलिए जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी।
Accuweather के अनुसार हैदराबाद का मौसम साफ रहेगा।