आईपीएल 2025 के 18 वें सीजन का 56 वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बिच होने वाला है और ये मैच इस लिए खास है क्यूंकि इनमे से जो भी टीम जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल में अपना नाम दर्ज करवा लेगी उसी के साथ ये मैच मुंबई इंडियंस के घरेलु मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है.

GT vs MI Pitch Report 2025: फैंटेसी टीम बनाने के लिए सभी का एक ही सवाल है की मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम की पिच कैसी है क्या बल्लेबाज भारी होंगे या गेंदबाज तो, चलिए जानते है IPL के इस सीजन का 56 वां मैच MI vs GT के बिच होने वाला है ओर ये मैच मंगलवार शाम 07:30 पर शुरू हो जाएगा
इस मैच का टॉस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. MI vs GT Pitch Report 2025 के लिए ये पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है इस मैच में बोल बल्ले पर आती है क्यूंकि इसकी पिच लाल मिटटी से बनी हुई है. जिससे बेट्समेन को खेलने में बहुत आसानी होती है जिसकी वजह से इस पिच में हर मैच का स्कोर हाई ही रहता है.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है? इस पिच में कम घास की वजह से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है पर मैच की शुरुआत में थोडा बहुत स्विंग देखने को मिलता है और टॉस की बात करें तो जो टीम टॉस जीतती है वो टीम हमेशा ही पहले बोलिंग करना उचित मानती है क्यूंकि शाम के समय में ओस पड़ती है तो उसका फायदा उठाने के लिए टॉस जितने वाली टीम के कप्तान यही फैसला लेते है.
मुंबई vs गुजरात हेड टू हेड
वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए हेड टू हेड के रिकॉर्ड की बात करें यतो इस टीम के बिच अभी तक 6 मैच हुए है जिसमे से अभी तक मुंबई इंडियंस ने इसमें से केवल 2 मैच जीते है और दूसरी तरफ बात आती है गुजरात टाइटंस की तो इस टीम ने 4 मैच जीते है और उसी के साथ पॉइंट्स टेबल में रैंक की बात करें तो दोनों ही टीमें 14-14 अंक के साथ क्रमश: 3-4 पर है|
MI VS GT Weather Report

मुंबई में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बिच होने वाला सभी दर्शको के बहुत खास है अगर मुंबई के तापमान की बात करें तो औसतन तापमान 27 डिग्री से लेकार 31 डिग्री के आस पास रहेगा और बारिश की बात करें तो 70% चांस है बारिश होने के क्यूंकि आसमान में बादल छाएँ रहेंगे और हवा की गति की बात करेंट ओ 19 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी.
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के आंकड़े?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आज तक पुरे IPL के इतिहास में टोटल 123 मैच खेले गए है अब इन मैच के रिजल्ट की बात करें तो इन 123 मैच में से जो टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी उस टीम ने 56 मैच जीते है और उसी के साथ जो टीम जो टीम पहले बोलिंग कर रही थी या दूसरी पारी में स्कोर का पीछा कर थी उस टीम ने 67 मैच अपने नाम किये है.
ANS: ये पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है
ANS: वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए
ANS: पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन
ANS: हां, दूसरी पारी में ओस का खासा असर देखने को मिलता है।
1 thought on “MI vs GT Pitch Report 2025: वानखेड़े में छक्कों की बरसात या गेंदबाज़ों का कहर?”